लड़कियों के लिए सर्वगुण संपन्न है ये कार, सच्ची सहेली से भी ज्यादा भरोसेमंद

174

हाइलाइट्स

लड़कियों के लिए मार्केट में कारों के कई ऑप्शंस हैं.
कार माइलेज, परफाॅर्मेंस और सेफ्टी में अच्छी होनी चाहिए.
यहां जानिए एक सर्वगुण संपन्न कार के बारें में.

नई दिल्ली. लंबे समय से भारत में कार खरीदने के फैसले ज्यादातर पुरुष ही लेते हैं, लेकिन पिछले दशक में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया है. कार इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, कुल कार बिक्री में अब महिला कार खरीदारों की हिस्सेदारी 10-12 फीसदी है. यानी अब 3 से 4 लाख ग्राहक महिलाएं हैं. कार खरीदने में बढ़ी महिलाओं ही हिस्सेदारी की वजह बेहतर आय, क्रय शक्ति में वृद्धि और बेहतर जागरूकता को बताया जाता है.

अगर आप भी पहली बार एक कार खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन कन्फूज हैं कि आपको कौन सी कार खरीदनी चाहिए, तो यहां हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो कीमत के साथ-साथ, माइलेज, परफॉर्मेंस और सेफ्टी के नजरिये से भी आपके लिए सबसे बेहतर होगी और इसके रख रखाव का खर्च भी बहुत कम आएगा.

यह भी पढ़ें: Alto-WagonR बनाने वाली कंपनी ने खड़े किए हाथ, इस देश में फैक्ट्री में समान हो गया खत्म, बिक्री का भी बुरा हाल

ये होगी आपके लिए सबसे बेस्ट कार
टाटा टियागो हैचबैक को कंपनी ने बेहद यूथफुल डिजाइन दिया है, इसलिए यह कार युवा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. चाहे कॉलेज हो या ऑफिस, या फिर मार्केटिंग के लिए ही क्यों न निकलना हो, टाटा टियागो इन सभी तरह के कामों के लिए एक बेहतर कार है. इस कार की हाईवे स्टेबिलिटी भी बहुत अच्छी है. इसलिए आप इसे लेकर लंबे ड्राइव पर भी निकल सकती हैं. कस्टमर्स के अनुसार टाटा टियागो का स्टीयरिंग बेहद लाइट है. इस वजह से इसकी हैंडलिंग भी आसान है.

Tata Tiago पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध है. (Image: Tata Motors)

मिलती है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा मोटर्स सुरक्षित कारें बनाने के लिए जानी जाती हैं. टाटा नेक्सॉन और सफारी जैसी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारों का लोहा पूरी कार इंडस्ट्री मानती है. टियागो की बात करें, तो ये भी अपने सेगमेंट की एकमात्र कार है जो 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. यह कार बाहर और अंदर दोनों से मजबूत है. कंपनी ने इसके इंटीरियर में प्रीमियम क्वालिटी मटीरियल का इस्तेमाल किया है. इस वजह से आपको जरा सी भी फीलिंग नहीं होगी की आप एक बजट कार चला रही हैं.

यह भी पढ़ें: कार में ये फीचर मतलब सोने पर सुहागा, भारत में 5 कारें हैं इससे लैस, ड्राइविंग को बना देता है बिलकुल सेफ

इंजन, माइलेज और फीचर्स
टाटा टियागो में 1.2-लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 बीएचपी की पॉवर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है. सीएनजी मोड में यह इंजन 73 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.01kmpl है जबकि सीएनजी मोड में यह कार 26.49km/kg की माइलेज दे सकती है.

इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बैक वाइपर और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं. ऊंचे वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है.

कीमत भी है बजट में
टाटा टियागो की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होकर 8.11 लाख रुपये तक जाती है. इसे छह वेरिएंट- XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ में खरीदा जा सकता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Tata Motors

.