रोहतक35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक अनिल का फाइल फोटो।
हरियाणा के रोहतक जिले में नेशनल हाईवे-152D पर खड़े पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा उस समय हुआ, जब पिकअप नारनौल से चंडीगढ़ सब्जियां लाने जा रही थी। रास्ते में रोहतक के गांव खैरड़ी स्थित टोल के पास रुके तो ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
महेंद्रगढ़ जिले के सदर थाना नारनौल के गांव महरमपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह अपनी पिकअप डाला लेकर नारनौल से नेशनल हाईवे-152D से होते हुए चंडीगढ़ सब्जियां लेने के लिए जा रहे थे। उनके साथ उनका भतीजा करीब 27 वर्षीय अनिल भी पिकअप लेकर चंडीगढ़ जा रहा था, जो उनके आगे-आगे चल रहा था।
खड़े पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर
सुनील ने कहा कि जब वे खैरड़ी टोल पर कलानौर थाना एरिया में पहुंचे तो उन्होंने अपनी पिकअप गाड़ियों को रोड़ किनारे खड़ा कर दिया। अनिल के पिकअप में परिचालक सीट पर गांव फैजाबाद निवासी राजबीर बैठा हुआ था। जब उनकी पिकअप खैरड़ी टोल के पास खड़ी थी तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया, जिसने अनिल की पिकअप को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिल व राजबीर को गंभीर चोटें लगीं।
PGI लेकर जाते समय तोड़ा दम
सुनील ने बताया कि वह दोनों को उपचार के लिए कलानौर CHC में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक PGI रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में अनिल ने दम तोड़ दिया। वहीं राजबीर को उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक के चाचा के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
.