रोहतक में छाए बादल: रात को हुई बारिश, तापमान में गिरावट, गर्मी से दिलाई राहत, सप्ताहभर छाए बरसात की संभावना

59

रोहतक19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोहतक में रात को बूंदाबांदी के दौरान गुहरते हुए वाहन

रोहतक में सोमवार को मौसम बदला। आसमान में बादल छाए रहे। जिससे मौसम भी सुहाना बना हुआ है। लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं रविवार को भी मौसम परिवर्तनशील रहा। दिनभर बादल छाए रहे। वहीं रात को इंद्र ने बारिश शुरू की। रात के समय रोहतक खंड में सबसे अधिक 5 एमएम, सांपला खंड में 3, महम खंड में 2 व कलानौर खंड में 1 एमएम बारिश हुई।

वहीं आगामी दिनों की बात करें तो सप्ताहभर तक मौसम परिवर्तनशील बना रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बरसात भी हो सकती है। जिसके चलते तापमान में भी अधिक बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी। इधर, पिछले दो दिनों से चल रहे बूंदाबांदी के सिलसिले के कारण तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

रोहतक में रात को बूंदाबांदी के दौरान गुहरते हुए वाहन

रोहतक में रात को बूंदाबांदी के दौरान गुहरते हुए वाहन

यह रहेगा तापमान
दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
18 सितंबर 31 डिग्री 25 डिग्री
19 सितंबर 32 डिग्री 26 डिग्री
20 सितंबर 32 डिग्री 26 डिग्री
21 सितंबर 32 डिग्री 25 डिग्री
22 सितंबर 32 डिग्री 26 डिग्री
23 सितंबर 32 डिग्री 24 डिग्री
24 सितंबर 31 डिग्री 24 डिग्री
25 सितंबर 31 डिग्री 24 डिग्री

यह हुई बरसात
खंड बरसात
रोहतक 5 एमएम
महम 2 एमएम
सांपला 3 एमएम
कलानौर 1 एमएम
लाखनमाजरा ———

खबरें और भी हैं…

.