रेवाड़ी में CM फ्लाइंग की रेड: धारूहेड़ा तहसील में नायब तहसीलदार-RC क्लर्क व 6 पटवारी गैरहाजिर, रिपोर्ट चंडीगढ़ भेजी

73

रेवाड़ी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धारूहेड़ा तहसील में रेड के दौरान कार्रवाई करती सीएम फ्लाइंग की टीम।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले की धारूहेड़ा उपतहसील में गुरुवार को CM फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 14 में से सिर्फ 4 कर्मचारी ही हाजिर मिले। नायब तहसीलदार, आरसी क्लर्क और 6 पटवारी गैरहाजिर पाए गए हैं। गैरहाजिर मिले कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसे चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा गया है।

धारूहेड़ा तहसील परिसर में बने पटवार घर के बंद दरवाजे।

धारूहेड़ा तहसील परिसर में बने पटवार घर के बंद दरवाजे।

दरअसल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) को सूचना मिल रही थी कि धारूहेड़ा उपतहसील में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गुरुवार सुबह धारूहेड़ा उपतहसील और इसी परिसर में खुले पटवार घर में छापेमारी की। इस दौरान कई कमरों पर ताला लटका मिला।

तहसील परिसर में कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग के अधिकारी।

तहसील परिसर में कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग के अधिकारी।

10 कर्मचारी गैरहाजिर मिले
धारूहेड़ा उपतहसील में नायब तहसीलदार सहित कुल 14 कर्मचारी हैं। सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की तो नायब तहसीलदार, आरसी क्लर्क, रीडर, एक गिरदावर और 6 पटवारी गैरहाजिर पाए गए। हाजिरी रजिस्टर की रिपोर्ट बनाकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने मुख्यालय को भेज दी है। वहीं धारूहेड़ा उपतहसील में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद पूरे जिले के अन्य सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया।

खबरें और भी हैं…

.