मार्केट में लॉन्च हुई 400cc की धांसू बाइक, डुअल चैनल ABS से है लैस, देखते ही Bullet खरीदने का प्लान कर देंगे कैंसिल

46

हाइलाइट्स

400 सीसी इंजन से है लैस.
भारत में तैयार की गई ट्रायम्फ की दूसरी बाइक.
2.63 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत.

नई दिल्ली. ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) ने भारत में स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स (Triumph Scrambler 400X) को लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस बाइक को 10,000 रुपये राशि चुका कर कंपनी के डीलरशिप या ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है. कंपनी ने बाइक के साथ 25 से ज्यादा एक्सेसरीज भी लॉन्च की हैं. कंपनी इस साल के अंत तक 100 से ज्यादा शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है.

ट्रायम्फ ने इसी साल भारत में बजाज ऑटो की मदद से स्पीड 400 बाइक को भी लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बाइक में कंपनी ने एक ही इंजन का इस्तेमाल किया है. ट्रायम्फ ने इन बाइक्स की इंजीनियरिंग खुद से की है जबकि इनका प्रोडक्शन बजाज के प्लांट में किया जा रहा है. आइए जानते हैं ट्रायम्फ 400 एक्स में क्या है खास.

यह भी पढ़ें: Electric Scooter खरीदने का है प्लान? तो पहले जान लें कितना आएगा बैटरी बदलवाने का खर्च

इंजन और स्पेसिफिकेशंस
स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में कंपनी ने स्पीड 400 के ही इंजन का इस्तेमाल किया है. यह TR सीरीज इंजन है जिसे खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने 398.15cc क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है जो 39.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

फीचर्स
ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में कंपनी ने दोनों सस्पेंशन के ट्रेवल को 150 एमएम तक बढ़ा दिया है. स्पीड 400 से तुलना करें तो इसमें फ्रंट में 140 एमएम और रियर में 130 एमएम का सस्पेंशन ट्रेवल मिलता है. इस बाइक के फ्रंट में 320 एमएम, जबकि रियर में 230 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है. स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में कंपनी ने 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: शोरूम आते ही इस कार की मच गई लूट, लोगों के प्यार ने बना दिया ‘नंबर-1’, 30 की माइलेज और धांसू लुक

वहीं बात करें स्पीड 400 की तो इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में डुअल पर्पस टायर लगाए गए हैं. स्पीड 400 से तुलना करें तो, स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में अलग डिजाइन का हेडलाइट, रेडियेटर गार्ड, स्प्लिट सीट, हैंडगार्ड और मडगार्ड दिया गया है.

कितनी है कीमत?
ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स को 2,62,996 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. कंपनी बहुत जल्द इस बाइक की डिलीवरी अपने सभी आधिकारिक डीलरशिप से शुरू करेगी.

Tags: Auto News, Bike news, Triumph Motorcycles

.