मानव तस्करी के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए

192

रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला के अहतू थाना की पुलिस ने मानव तस्करी के दो आरोपियों को राउरकेला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साबिर अंसारी और उसकी पत्नी मुन्नी खातून के रूप में हुई है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने यहां की दो नाबालिग लड़कियों को जम्मू कश्मीर में बेच दिया है.

पुलिस यह गिरफ्तारी अपने मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गुमला लाया गया है. जहां दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों अभियुक्त राउरकेला से दिल्ली भागने की फिराक में थे. लेकिन राउरकेला आरपीएफ की तत्परता से दोनों अभियुक्तों को ट्रेन चढ़ने से पहले हिरासत में ले लिया गया. गुमला पुलिस ने दोनों मुलजिमों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.

दरअसल, गुमला के अहतू थाने में एक पिता ने इस बाबत केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि साबिर अंसारी और मुन्नी खातून ने उनकी दो नाबालिग लड़कियों को जम्मू-कश्मीर में बेच दिया गया है. गुमला पुलिस की कार्रवाई के कारण दोनों नाबालिग को बरामद कर सही सलामत गुमला लाया गया था. इस केस के दोनों आरोपी छुप छुप कर अलग-अलग राज्यों में रह रहे थे.

उक्त आरोपियों के द्वारा गुमला एवं खूंटी आदि स्थानों के युवा लड़के लड़कियों सहित विशेषकर नाबालिक बच्चे बच्चियों को प्रलोभन देकर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ले जाया करते थे वहां बेच दिया जाता था दोनों आरोपियों के खिलाफ गुमला अहतु थाना में 3 केस और खूंटी थाना 1 केस और जम्मू कश्मीर के पुलिस 1 केस में दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. गिरफ्तार दंपति के खिलाफ गुमला व खूंटी जिले में 4 केस दर्ज हैं.

.

FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 18:11 IST