बदायूं के आहिल हत्याकांड का खुलासा, मामा निकला मासूम का कातिल!

189

चितरंजन सिंह/बदायूं: यूपी के बदायूं में मासूम आहिल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. आहिल का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका ही मामा है. इस हत्याकांड का पुलिस व सर्विलांस टीम ने मंगलवार को वर्कआउट कर दिया है. अफसरों का दावा है कि आरोपी ने मासूम के साथ कुकर्म की कोशिश की थी. बच्चे के विरोध समेत उसकी शिकायत परिजनों से करने की धमकी देने पर वह बौखला गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपी को पुलिस ने एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के सामने पेश किया. यहां पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से घटनाक्रम का अनावरण किया है. एसएसपी ने बताया कि 24 जून को उझानी कोतवाली इलाके में बाईपास पर मक्के के खेत में आठ साल के मासूम का शव मिला था. उसके कपड़े पास में पड़े थे. शव की शिनाख्त कुछ देर बाद सरवर कुरैशी निवासी काशीराम कालोनी के बेटे आहिल के रूप में हुई.

परिजनों ने बताया कि आहिल 23 जून की शाम से लापता था. वहीं किसी से रंजिश की बात से परिजनों ने इंकार कर दिया. नतीजतन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व लाश छिपाने का मुकदमा कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी. एसएसपी ने तफ्तीश में सर्विलांस सेल को भी जुटा दिया.

ऐसे हुआ वर्कआउट?
टीम ने घटनास्थल के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता लगा कि आहिल को एक शख्स अपने साथ ले जा रहा है. हालांकि उस शख्स का चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका. बाद में उन वीडियो को साफ किया गया तो कद काठी के आधार पर पुलिस ने उसके मामा समीर उर्फ लल्ला निवासी मोहल्ला बहादुरगंज मानकपुर रोड कस्बा व थाना उझानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो टूट गया और गुनाह कबूल लिया.

जानिए क्या आरोपी का कबूलनामा?
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह तकरीबन 15 साल अपने बहनोई के घर पर रहता है और मंडी में पल्लेदारी का काम करता है. घटना वाले दिन आहिल बाजार में बिरयानी खाने गया था, वहां आरोपी पीछे से पहुंचा और उसे चिप्स व कुरकुरे दिलाने के बहाने अपने साथ खेत में ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म की कोशिश की. बच्चे ने शोर मचाया और अपने माता-पिता के पास जाकर शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसका गला दबाकर मार दिया.

पहले छिपाई थी अधबने मकान में लाश
पुलिस के सामने आरोपी ने यह भी कबूला कि पहले उसने मासूम की लाश इलाके में ही राजनगर गेट के पास अधबने मकान में छिपाई थी, जबकि इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश का ड्रामा करता रहा. बाद में मौका पाकर लाश खेत में फेंक दी. इस आधार पर पुलिस ने मुकदमे में कुकर्म का प्रयास व पाक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई हैं.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
एसएसपी ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी. वहीं डीजीपी ने एक महीने में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश पुलिस को दिया है. ऐसे में एक महीने से पहले ही चार्जशीट फाइल करने की कोशिश रहेगी.

Tags: Badaun crime news, Local18, Up news india