पानीपत32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी यासीन पुत्र अनवर निवासी विद्यानंद कालोनी।
पानीपत में ज्वेलर मुकेश सहगल से ई-रिक्शा वाले द्वारा नशा करवाने के बाद की गई लूट की वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विद्यानंद कॉलोनी के रहने वाले यासिन के रूप में हुई।
यासिन ने बताया कि वह 29 जुलाई को गोहाना रोड पर ई-रिक्शा लेकर जा रहा था। सरदाना अस्पताल के पास से किशनपुरा में जाने के लिए एक युवक ई-रिक्शा में बैठा। जिसने पहले ही शराब पी हुई थी। थोड़ा आगे चलने पर युवक शराब का एक अध्धा लेकर आया और उन दोनों ने उक्त शराब पी। इसके बाद और शराब पीने की बात कहकर वह युवक को सेक्टर 24 में बाइपास पर ले गया। जहां उसने युवक को ज्यादा शराब पिलाई।
युवक के नशा में होने पर वह उसके हाथ से सोने का एक कड़ा और 4 अंगूठियां निकालकर युवक को वही छोड़ ई-रिक्शा सहित मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा कड़ा और चारों अंगूठियां बरामद कर रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पीड़ित मुकेश सहगल ने शराब पीने की बात को छिपाते हुए आम खिलाकर बेहोश करने की बात पुलिस को बताई थी।
दोस्त संग घूमकर मसूरी से लौटा था मुकेश
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में मुकेश सहगल ने बताया था कि वह किशनपुरा शम्मी मोहता वाली गली का रहने वाला है। 29 जुलाई की शाम को वह अपने दोस्त राजू सहगल के साथ मसूरी से घूमकर वापस पानीपत लौटा।
यहां से राजू अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर चला गया था। वह ई-रिक्शा से किशनपुरा आने के लिए बैठा था। ई-रिक्शा वाले ने उसे गोहाना रोड पर उतार दिया। इसके बाद वह गोहाना मोड़ सरदाना अस्पताल के सामने से अपने घर जाने के लिए नीली ई-रिक्शा में सवार हुआ।
बेटे का जन्मदिन बताकर खिलाया था आम
मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उस ई-रिक्शा वाले ने कुछ दूरी पर जाकर एक रेहड़ी वाले से आम लिया। इसके बाद उसने आम को काटा और एक हिस्सा उसे देते हुए कहा कि आज उसके बेटे का जन्मदिन है। इसलिए वह मुंह मीठा कर ले। मुकेश का कहना है कि जैसे ही उसने आम खाया, वह बेहोश हो गया।
रात 11:30 बजे उसे होश आया तो देखा कि वह अनाज मंडी मोड़ के पास सुनसान रास्ते पर झाड़ियों में पड़ा हुआ है। होश आने के बाद भी उसके दिमाग ने सही से काम नहीं किया। उसने जब अपने हाथ देखे तो पता लगा कि उसके हाथ से 3 तोले वजनी 4 अंगूठियां और 5 तोले वजनी सोने का कड़ा गायब था।
इसके बाद वह एक अंडे की रेहड़ी पर गया, जहां उसे कुछ युवक दिखाई दिए। उसने मदद मांगते हुए फोन करवाने को कहा। उनके फोन से उसने अपने भाई को कॉल की। इसके बाद रात को परिजन आए और उसे घर ले गए।
.