हाइलाइट्स
Nexon इंडिया की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है.
इस कार का पेट्रोल वर्जन में खूब पसंद किया जाता है.
कंपनी 14 सितंबर को इनका फेसलिफ्ट लाने वाली है.
नई दिल्ली. टाटा मोर्टस वर्तमान में इंडिया के सबसे लोकप्रिय कार निर्माता ब्रांड्स में से एक है. खासतौर पर बीते कुछ सालों में इसका कस्टमर बेस तेजी से बढ़ा है. इस कार को ग्राहकों का इतना प्यार मिल रहा है कि टाटा ने हुंडई को भी सेल के मामले में कई बार पीछे छोड़ा है जो कि मारुति के बाद इंडिया में सबसे सफल कार कंपनी है.
टाटा की इस एसयूवी की ICE इंजन वर्जन ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक वेरियंट भी इंडिया में बेहद लोकप्रिय है. दोनों ही वर्जन मार्केट के बेस्टसेलर हैं. Nexon EV की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि टाटा इंडिया में नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार ब्रांड बना हुआ है. अब इन दोनों वेरियंट्स को कंपनी नए अवतार में 14 सितंबर को बाजार में उतारने वाली है.
चल रही है टेस्टिंग
इन दोनों ही कारों को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसके बाद से ही इनके डेब्यू की खबरें मार्केट में ट्रेंड कर रही थी. अब कंपनी ने आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी है. कंपनी इन्हें कई नए फीचर्स के साथ अपडेट करके इनकी सेल बूस्ट करना चाहती है.
Nexon फेसलिफ्ट
टेस्टिंग के दौरान जिस टेस्ट म्यूल को देखा गया उससे यह पता चलता है कि कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे इसका लुक पहले से काफी अलग होगा. कार का फ्रंट डिजाइन कंपनी की अपकमिंग कर्व ईवी (Tata Curvv EV) से इंस्पायर्ड लगता है. कर्व को कंपनी में Auto Expo 2023 में पेश किया था. कार में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है.
यह भी पढ़ें : कितना माइलेज देती है पंच सीएनजी ! मिल गया जवाब, एक्स्टर को दे पाएगी टक्कर ?
Nexon EV फेसलिफ्ट
यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इस फेसलिफ्ट वर्जन में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि इसमें पेट्रोल वर्जन की तरह ही बदलाव किए जाएंगे. इस कार को महिंद्रा एक्सयूवी 400 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 08:55 IST
.