झज्जर में तालाब में डूबने से किसान की मौत: सुबह पशुओं को पानी पिलाने गया था; पांव फिसलने से हादसा

101
ख़बर सुने

झज्जर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदीप की मौत को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस।

हरियाणा के झज्जर के गांव एमपी माजरा के तालाब में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को तालाब से निकलवा कर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है l

जानकारी अनुसार 48 वर्षीय प्रदीप निवासी एमपी माजरा आज सुबह भैसों को पानी पिलाने के लिए गांव के तालाब पर गया था। अचानक पैर फिसलने से प्रदीप तालाब में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। प्रदीप अविवाहित था और खेती बाड़ी का काम करता था l

बेरी थाना से आए जांच अधिकारी एचसी विक्रम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एमपी माजरा के तालाब में पैसों को पानी पिलाने गए प्रदीप नामक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के भतीजे मनजीत के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है l

खबरें और भी हैं…

.