जींद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या: शव बाइक समेत नहर में बहाया; एक हत्यारोपी काबू, शव की तलाश जारी

44
ख़बर सुने

जींद7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

युवक के शव की तलाश के लिए पहुंचे गोताखोर व अन्य।

हरियाणा के जींद के नरवाना के उझाना गांव के युवक का अपहरण करने के बाद उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। शव को बाइक समेत नहर में डाल दिया गया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक ्आरोपि को गिरफ्तार कर लिया है। नहर से गोताखोरों ने बाइक बरामद कर ली हे, लेकिन युवक का शव अभी रिकवर नहीं हुआ है।

गांव उझाना निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका 21 वर्षीय भाई अजय नरवाना में मोटरसाइकिल मिस्त्री का काम करता है। वह कभी-कभी अपनी बहन की ससुराल गांव गुरथली में चला जाता था। अजय की कुछ दिन पहले गांव गुरथली निवासी गुरदास और सतनाम के साथ कहासुनी हुई थी। 26 सितंबर को अजय अपनी बहन के घर गांव गुरथली मोटरसाइकिल पर गया था।

उसे शक है कि गुरदास और सतनाम ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी है। पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की, तो गुरदास ने अपने साथी सतनाम के साथ अजय की चाकू से गोदकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस आरोपी गुुरदास को साथ लेकर वारदात स्थल पर पहुंची, जहां गुरदास ने अजय की हत्या करने की जगह दिखाई और मोटरसाइकिल नहर में कहां गिराया था, उस जगह को भी दिखाया।

पुलिस ने मृतक अजय के शव की बरामदगी के लिए गोताखोर को बुलाया। जहां गोताखोर ने नहर में गिराई मोटरसाइकिल निकाली। लेकिन अजय का शव बरामद नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने बाइक बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयोग किए चाकू व फरार सतनाम को गिरफ्तार करने के लिए पूछताछ करेगी।

खबरें और भी हैं…

.