हाइलाइट्स
धवन ने हाल ही में ये नई लग्जरी कार खरीदी है.
शिखर धवन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
धवन को उनके कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने नई लग्जरी कार खरीदी है. धवन ने लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है जो कि बेहद लग्जीरियस फीचर्स से लैस है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले धवन ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की थी, जिसमें वह अपनी ब्लैक रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के साथ पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं.
जैसा कि आपको पहले भी बताया कि यह एक फीचर लोडेड कार है और इसका इंटीरियर किसी लग्जरी होटल के कमरे जैसा लगता है. इसके केबिन में आपको एसवी बेस्पोक डुओ टोन लेदर हेडलाइनिंग के साथ सेमी-एनिलिन लेदर सीटें जैसे बेहद प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इतना ही नहीं इस कार में आपको 24-वे हीटेड और कूल्ड मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स मिलती हैं. इसके अलावा एक्जीक्यूटिव क्लास रियर सीटें, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेरिडियन सराउंड सिस्टम जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं.
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी: पावरट्रेन ऑप्शन
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को आप कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. इसे आप अपनी सुविधानुसार पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसका 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 400PS/550Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं, 3-लीटर डीजल इंजन 350PS/700Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. ऑटोबायोग्राफी का 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन 530PS/750Nm जनरेट करता है और यह वेरिएंट 4.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें : टाटा का गेम बजाने आ रही मारुति की इलेक्ट्रिक कार, पहली बार नजर आया लुक
खास बात यह है कि सभी ऑप्शंस के साथ 48-V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप आपको मिलेगा. कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और सभी 4 व्हील्स को पावर मिलती है.
कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू
लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत भी इसके फीचर्स के मुताबिक ही है जो 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 4.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 18:30 IST
.