चंडीगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा आज: शहर में हो सकती है जाम की स्थिति, 109 सेंटरों पर होगी परीक्षा

135
ख़बर सुने

चंडीगढ़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ में आज 700 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा सुबह 10:00 से 11:45 तक होगी। इसके लिए काफी उम्मीदवार बाहर से भी आएंगे। ऐसे में शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने अपने करीब 2500 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। हर सेक्टर में करीब एक सेंटर बनाया गया है।

12 डीएसपी और 44 इंस्पेक्टर पूरे शहर में देखरेख का काम करेंगे

शहर के 109 सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा देने आने वाले सभी परीक्षार्थियों की कड़ी जांच की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों के फिंगर प्रिंट की बायोमेट्रिक कैप्चरिंग की जाएगी। सभी परीक्षा सेंटरों पर जैमर भी लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी परीक्षार्थी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न कर सके।

शहर में लगेंगे 109 नाके

शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और अवैध वाहनों को रोकने के लिए पूरे शहर में विशेष 109 नाके लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस ने आरएएफ की दो टुकड़ियों को विशेष रूप से तैनात किया है।

खबरें और भी हैं…

.