रूपेश कुमार भगत/ गुमला. रायडीह थाना क्षेत्र के लौकी गांव में 40 वर्षीय बसंती टोप्पो की हत्या मामले का खुलासा हो गया है. महिला के बेटे के दोस्त ने ही टांगी से वारकर उसकी हत्या की थी. फिर शव को गांव से दो किमी दूर पुल के पास फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी 22 वर्षीय एरिक केरकेट्टा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने इस संबंध में जानाकरी दी है.
दरअसल, महिला का बेटा रमेश टोप्पो रांची में रहकर रोजगार करता था. लेकिन पिछले तीन माह से घर पर था और वापस नहीं जा रहा था. यहां एरिक के साथ उसकी दोस्ती थी. दोनों साथ घूमते व खाते-पीते थे. यह बात बसंती को नागवार गुजर रही थी. वह आए रमेश को एरिक की संगती छोड़ने को कहा करती थी और जब-तब एरिक को खरी-खोटी सुनाया करती थी.
इसी बात से नाराज एरिक ने मौका पाकर बसंती की टांगी से मारकर हत्या कर दी और शव को कंधे पर ढोकर गांव से दो किमी दूर जमगई के बगल में स्थित पुल के पास फेंक दिया. लेकिन मृतका के परिजनों को एरिक पर हत्या का शक था. पुलिस ने इसी आधार पर छानबीन शुरू की तो सच्चाई सामने आने आ गई.
वहीं, चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने एरिक पर हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि घटना के बाद से एरिक फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने छापेमारी उसे गिरफ्तार की और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
.
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 22:29 IST