रेवाड़ी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजीव चौक पर धरने पर बैठे क्लर्क।
हरियाणा में वेतन में वृद्धि की मांग को सरकारी क्लर्क पिछले 14 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। रेवाड़ी में सचिवालय के निकट धरने पर बैठे क्लर्कों के बीच बुधवार को हरियाणा रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी पहुंचे और अपना समर्थन दिया। साथ ही सरकार से क्लर्कों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई।

रेवाड़ी के राजीव चौक स्थित सचिवालय के पास धरने पर बैठे हुए जिलाभर के क्लर्क।
5 जुलाई को शुरू किया धरना
बता दें कि तमाम सरकारी कार्यालयों के क्लर्कों ने अपना न्यूनतम वेतन 35 हजार 400 रुपए करने की मांग के साथ 5 जुलाई को प्रदेशभर में हड़ताल कर दी। उनकी हड़ताल 14 दिन से जारी है। क्लर्क के हड़ताल पर होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। क्लर्कों की एक बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव के साथ बैठक भी हो चुकी है। लेकिन कई घंटे तक चली बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकला।

5 जुलाई से ही राजीव चौक के समीप क्लर्कों की अनिश्चिकालीन हड़ताल चल रही है।
आम लोगों के काम प्रभावित
क्लर्क के हड़ताल पर होने की वजह से खासकर तहसील और एसडीएम कार्यालय के काम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई दिनों से लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं अन्य सरकारी कार्यालय में भी क्लर्क के उपस्थित न होने के कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।
धरने पर बैठे क्लर्क एक ही मांग उठा रहे हैं कि जब तक उनका वेतन नहीं बढ़ाया जाता वे धरने पर बैठे रहेंगे। बुधवार को धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की गई।
.