नई दिल्ली. हुंडई क्रेटा ईवी के बारे में काफी वक्त से खबरें आ रही है. लॉन्च से पहले इस कार के लिए मार्केट में काफी बज क्रिएट हो चुका है. हालांकि, Hyundai Creta EV के लॉन्च में अभी काफी समय है, लेकिन, इसके बारे में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही है. इस कार का कम्बशन इंजन मॉडल (ICE) इंडिया में खूब बिकता है. एसयूवी सेगमेंट में यह कार बहुत पॉपुलर है.
पेट्रोल इंजन वाले मॉडल से अगर इसकी तुलना करें तो यह देखने में काफी हद तक पहले जैसी ही लगती है. अब इसके इंटीयरियर के बारे में भी जानकारी सामने आ रही है. इस कार के प्रोटोटाइप में फुली-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो अब तक के सभी मॉडल्स से बिल्कुल अलग है. यह इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर अभी हुंडई की किसी कार के साथ शेयर नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें : जुलाई में मारुति ने की डिस्काउंट की बारिश, ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो सब मिल रही सस्ती
क्या है नया ?
नए मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. कार में गियर लिवर के पोजीशन में भी बदलाव किया गया है. अब यह सेंटर कंसोल की जगह स्टियरिंग व्हील कॉलम के राइट साइड में शिफ्ट किया गया है जैसा कि ऑयोनिक 5 ईवी (Ioniq 5 EV) में देखा गया है. इसके बाद सेंटर कंसोल का हिस्सा वेकेंट हो गया है. इन बदलावों का अलावा फिलहाल कोई बड़ा बदलाव इस प्रोटोटाइप में देखने को नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें : हो जाएं तैयार, आ रही 8 सीटों वाली नई अर्टिगा, लुक के साथ नाम भी बदलेगा
इंडिया में कब होगी लॉन्च ?
अब तक सामने आए बदलाव कार के प्रोटोटाइप में देखे गए हैं. प्रोडक्शन मॉडल में कई नए चेंज देखने को मिल सकते हैं. हुंडई जिस क्रेटा ईवी प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रही है. इसे कंपनी साल 2025 में भारत में लॉन्च कर सकती है. नई ईवी क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित होगी, जो अगले साल भारत में डेब्यू करेगी. क्रेटा ईवी आगामी मारुति ईवीएक्स ईवी एसयूवी से सीधे टक्कर लेगी जो अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है. मारुति की ईवी भी उसी टाइम भारत में लॉन्च हो सकती है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 17:14 IST
.