करनाल में संदिग्ध हालात में नाबालिग लापता: परिवार ने लगाए अपहरण के आरोप, शाम 7 बजे घर से दुकान पर गई थी सामान लेने

204

करनालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के करनाल में संदिग्ध हालात में एक 15 साल की नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई। पीड़ित परिवार ने अज्ञात पर नाबालिग के अपहरण का आरोप लगाया है। असंध थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे है। सबसे छोटे बेटे की 15 साल की बेटी बचपन से उसके साथ रह रही है। उसके पास ही रहकर स्कूल में पढ़ाई कर रही है। बीते रोज शाम को करीब 7 बजे दुकान से सामान लेने के लिए गई थी। 8 बजे तक वह घर पर बेटी का इंतजार करती रही। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।

अपहरण का लगाया आरोप

बाद में महिला खुद जब दुकान पर गई तो दुकानदार ने भी कहा कि बेटी तो यहां पर सामान लेने नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने नाबालिग की तलाश अपने आस पडोस व रिश्तेदारियों में भी कि लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी का किसी ने अपहरण किया है। अपहरण के आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

पुलिस क रही मामले की जांच

​​​​​​​​​​​​​​असंध थाना के जांच अधिकारी रमेशचन्द ने बताया पीड़ित परिवार ने उनकी नाबालिग बेटी को अपहरण करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.