करनाल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के करनाल में नशेड़ी पति ने अपनी ही पत्नी को चाकू से वार करके मौत के घाट उतार दिया। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा रहता था, क्योंकि हत्यारोपी अपनी 15 साल की बेटी पर ही गलत नजर रखता था। यही नहीं, कई बार गलत हरकत भी कर चुका है। वारदात करनाल के RK पुरम की है।
पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी पति को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।
RK पुरम करनाल निवासी पड़ोसी कविता ने बताया कि उनसे ऊपर यूपी के मोतीपुर (आजमगढ़) निवासी बालेश्वर बच्चों समेत किराए पर रहता था। बालेश्वर के पास 15 साल की बेटी, 8 साल का बड़ा बेटा सुमित और 6 साल का छोटा बेटा लक्की है। महिला ने आरोप लगाए कि बालेश्वर की तारा दूसरी पत्नी थी। बालेश्वर अपनी बेटी पर गलत नजर रखता था। यही नहीं, कई बार गलत हरकत भी की। आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है।

बेटी स्कूल गई तो पीछे से घोंपे चाकू
कविता के मुताबिक, बालेश्वर और तारा के बीच विवाद रहता था। आज शनिवार सुबह भी साढ़े 7 बजे जब बेटी स्कूल चली गई तो पीछे से बालेश्वर और तारा के बीच झगड़ा हुआ था। उसने दोनों को समझाया भी था। बालेश्वर ने शराब पी हुई थी। वह नीचे आ गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर चीख पुकार सुनाई दी। वह ऊपर गई तो बालेश्वर अपनी पत्नी तारा को चाकू से मार रहा था।
हत्या करके भागने लगा तो लोगों ने पकड़ा
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी तारा के पेट व शरीर पर कई वार किए। आरोपी उसे देखकर छत से कूद भागने लगा। उसने शौर मचाया तो पड़ोसियों ने आरोपी बालेश्वर को पकड़ लिया। भागते हुए आरोपी बालेश्वर ने उसे भी जान से खत्म करने की धमकी दी थी। करनाल के सेक्टर-32-33 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
.